बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे ट्रेनिंग अगले आदेश तक स्थगित - लॉक डाउन

औरंगाबाद स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे तमाम तरह की खेती से संबंधित प्रशिक्षण को स्थगित कर दी गई है. कोरोना वायरस के वजह से ये फैसला लिया गया है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Mar 25, 2020, 10:42 AM IST

औरंगाबाद: जिले में स्थित कृषि विज्ञान में चल रहे कई तरह के प्रशिक्षण को कोरोना वायरस के वजह से स्थगित कर दी गई है. किसानों को अगले आदेश तक केंद्र में नहीं आने की सलाह दी गई है. इस संबंध में पहले फोन पर जानकारी ले लेने को कहा गया है.

सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य को लॉक डाउन करने की आदेश जारी की है. इसका असर कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस में चलने वाली बागवानी, मशरूम की खेती आदि तमाम तरह की खेती से संबंधित प्रशिक्षण पर पड़ा है. यहां सभी तरह के प्रशिक्षण को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. पहले 31 मार्च तक स्थगित किया गया था. लेकिन अब किसानों को फोन करके जानकारी लेने के बाद ही आने को कहा गया है.

'फोन से संपर्क कर पहुंचे केंद्र'
ऐसे में कृषि वैज्ञानिक डॉ आलोक भारती का कहना है कि किसान को आने से पहले फोन पर सलाह कर लेना चाहिए. लॉक डाउन की स्थिति आगे भी जारी रह सकती है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी केंद्र आने से पहले कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ नित्यानंद के मोबाइल नंबर 9430949800 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले. उसके बाद ही केंद्र आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details