बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पलामू में बस और बाइक ने बाइक में मारी ठोकर, तीन लोगों की मौत, मरने वाले में बिहार का एक व्यक्ति शामिल - ETV Bharat News

पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 98 पर बस और बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों आपस में रिश्तेदार थे. इनमें से एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला था.

पलामू में सड़क हादसा
पलामू में सड़क हादसा

By

Published : Jul 27, 2022, 11:12 PM IST

पलामू/औरंगाबाद:पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 98 पर बस और बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतकों के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में मृतक पंकज पासवान, सूरज पासवान छतरपुर थाना क्षेत्र के गुरदी के रहने वाले हैं ,जबकि तीसरा मृतक मुकेश पासवान बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा का रहने वाला था.



ये भी पढ़ें-सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

जानकारी के अनुसार तीनों हरिहरगंज से छतरपुर इलाके में जा रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को सामने से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद काफी देर तक बाइक और तीनों युवक घसिटते चले गए. इस दुर्घटना में पंकज पासवान नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश और सूरज की हरिहरगंज उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने इरादा बदल दिया. इधर, घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details