औरंगाबाद:जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने इलाके की लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 5 की संख्या में चोरों ने बारी-बारी से सभी दुकानों का ताला तोड़ा और घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाश लाखों के समान और नकद लेकर भाग निकले.