बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बदमाशों ने दर्जनों दुकानों में की लूटपाट, वारदात CCTV में कैद - औरंगाबाद में अपराध

घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर अपना विरोध जताया. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

दुकान में चोरी
दुकान में चोरी

By

Published : Jan 19, 2020, 5:26 PM IST

औरंगाबाद:जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने इलाके की लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 5 की संख्या में चोरों ने बारी-बारी से सभी दुकानों का ताला तोड़ा और घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाश लाखों के समान और नकद लेकर भाग निकले.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस के जवान ने AK-47 से पत्नी को भूना, फिर खुद को मार ली गोली

दुकानदारों ने की गिरफ्तारी की मांग
आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर अपना विरोध जताया है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल, मामले की सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, जल्द ही सभी चोरों को धर दबोचा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details