बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बीटेक के छात्र कर रहे चपरासी के लिए आवेदन- तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में उच्च शिक्षा की डिग्री लिए युवा चपरासी के लिए आवेदन कर रहे हैं.

औरंगाबाद
तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 27, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:20 AM IST

औरंगाबाद: जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे. यहां उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने कहा कि बिहार और झारखंड दोनों राज्य गरीब है. दोनों राज्यों में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के पिछड़ेपन के जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और अपराध सहित कई मुद्दों पर नीतीश सरकार फेल है. बिहार विधानसभा में निकली बहाली में लगभग 5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है. इसके लिए बीटेक, एमटेक, एमए, एमकॉम और एमबीए तक के छात्रों ने भी आवेदन किया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

ये भी पढ़ें: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, हंगामे के आसार

'उपचुनाव में इनको संदेश मिल गया है'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की यह उपलब्धि है कि उच्च शिक्षा की डिग्री लिए भी युवा चपरासी के लिए आवेदन कर रहे हैं. बिहार के युवाओं की इस स्थिति को देख कर सरकार को रोजगार देना चाहिए. इंडस्ट्री लानी चाहिए. लेकिन यहां सिर्फ और सिर्फ घोटाला और भ्रष्टाचार करना है. अपराध पर तो कोई लगाम ही नहीं है. उपचुनाव में इनको संदेश मिल गया है कि बिहार के लोग इनके ठगने के मंसूबा को पूरा नहीं होने देंगे.

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details