औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में बारुण प्रखंड क्षेत्र के गठौली पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय धनौती धरमपुरा में प्रधानध्यापक के पद पर कार्यरत अरुण कुमार यादव सेवानिवृत्त हो गए. शनिवार को उनका विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकरणी के सदस्य हजारी सिंह व संचालन शिक्षक प्रशांत प्रियदर्शी ने किया.
29 वर्ष तक बतौर शिक्षक किया काम : इस कार्यक्रम के दौरान कई मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में शिक्षा पर विशेष प्रकाश डाला. साथ ही सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव की कार्यशैली के बारे में भी बताया. अतिथियों ने बताया कि अरुण यादव अनुशासनप्रिय और अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने विज्ञान के शिक्षक के तौर पर लगभग 29 वर्षों तक कार्य किया. इस दौरान वे हजारों बच्चों को विज्ञान शिक्षा से रूबरू कराया. उन्होंने न सिर्फ अपने विद्यालय के बल्कि अन्य बच्चों को भी अपने खाली समय में मुफ्त ट्यूशन दिए.
बीपीएससी शिक्षक के रूप में हुए थे बहाल : अरुण यादव पहले बीपीएससी शिक्षक थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 1994 में ली गई भर्ती परीक्षा में वे चयनित हुए थे. उस वर्ष वे उनकी पत्नी और उनके भाई भी शिक्षक के तौर पर चयनित हुए थे. सर्वप्रथम वे औरंगाबाद जिले के प्राथमिक विद्यालय एगहारा नवीनगर, राजकीय मध्य विद्यालय नवीनगर फिर अंत तक राजकीय मध्य विद्यालय धनौती में कार्यरत रहे. इस दौरान उन्हें बारुण प्रखंड के बेहतर प्रधानाध्यापक के प्रमाण पत्र से भी नवाजा गया.