औरंगाबादःजिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. जिसे चिकित्सकों की स्क्रीनिंग कमेटी की टीम ने आगे के जांच के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. संदिग्ध मरीज की पहचान अंबा थाना क्षेत्र का एरका निवासी संजय पासवान के रूप में हुई है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बताया जा रहा है संदिग्ध मरीज संजय पासवान 10 मार्च को ओमान से वापस लौटा है. सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद वह सदर अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंचा था. जहां कोरोना वायरस के संदेह के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और आगे की जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.