बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कलयुगी बेटे ने पत्नी और ससुर के साथ मिलकर की पिता की हत्या - औरंगाबाद ताजा समाचार

घेवही गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड मामले को लेकर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

बेटे ने पिता की हत्या
बेटे ने पिता की हत्या

By

Published : Jan 21, 2021, 2:01 PM IST

औरंगाबाद:जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के घेवही गांव की बताई जा रही है. संपत्ति को लेकर 65 वर्षीय रामसिंहासन सिंह की हत्या कर दिए जाने की खबर से गांव में हड़कंप मच हुआ है.

हिरासत में आरोपी
आरोपी बेटे जयराम, उसकी पत्नी रंजीता देवी ओबरा थाना क्षेत्र के काशी बीघा निवासी ससुर क्षत्रबली सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के छोटे बेटे चन्दन के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेटे ने पिता की हत्या.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो घटनास्थल का जायजा लिया और फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

थानाध्यक्ष को दिया गया निर्देश
एसपी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details