औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद(Aurangabad)जिले में सलैया थाना की पुलिस ने मदनपुर प्रखंड के पिरवां मोड़ सहित अन्य इलाकों से विभिन्न मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार (Six Criminals Arrested) किया है. अपराधियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मौके से दो बाइक और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने स्कॉर्पियो की सीट के नीचे से बरामद की शराब, म्यूजिक बॉक्स में रखा था पिस्टल
गौरतलब है कि 6 अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. इसी क्रम में सलैया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी योजना को अंतिम रूप देने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी. जिसके बाद सलैया, कासमा के साथ-साथ गया जिले के गुरूआ और आमस थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और अपराधियों को दबोच लिया.
औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने बचाव या भागने के लिए फायरिंग भी की. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें साथ ले गई. आरोपियों से घंटों तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई मामलों का खुलासा भी किया है. उन्होंने कहा कि वो कई वारदातों को अंजाम देने वाले थे.