बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, प्रवासियों पर प्रशासन की विशेष नजर, 38 मरीज इलाजरत - जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

कोरोना संदिग्धों को अलग सुरक्षित कैंप में रखा गया है. ताकि इन लोगों के संपर्क में कोई न आये. जिला वासियों के भरपूर सहयोग से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में प्रशासन को मदद भी मिल रही है. वहीं, 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 31, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:42 PM IST

औरंगाबाद: जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जिले में प्रवासियों के आगमन से कोरोना पॉजिटिव संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है. जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, इलाजरत कई मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर जा चुके हैं जबकि अन्य कोरोना पॉजिटिव का इलाज जारी है.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 67 में से 27 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं जबकि शेष 38 मरीजों का इलाज जारी है. हालांकि, जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों पर लगातार नजर रख रहा है. डीएम ने बताया कि दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जा रहे हैं. 15 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
डीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के मुताबिक जिले में कोविड-19 को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इससे लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में कम इजाफा होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

कोरोना सैंपल संग्रह केंद्र
Last Updated : Jun 2, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details