बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दाउदनगर प्रखंड में सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही खुलेंगे दुकानें-SDO

दाउदनगर प्रखंड में 25 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही दुकानें खुलेगी. पहले की तरह ही रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी.

AURANGABAD
SDO

By

Published : May 16, 2021, 4:20 PM IST

औरंगाबाद:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउनकी 31 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ा दी है. इसी कड़ी में जिले के दाउदनगर में 25 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद दाउदनगर प्रखंड में सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही दुकानें खुलेगी. पहले की तरह ही रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें...बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, महीने के अंत तक पटना एम्स में शुरू हो सकता है ट्रायल

गौरतलब है कि भखरुआं मोड़ तरारी पंचायत क्षेत्र में आता है. इसे लेकर लोगों में यह सस्पेंस की स्थिति बनी हुई थी कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया है. SDO ने स्पष्ट किया कि पूरा दाउदनगर प्रखंड ही क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए किसी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिये.

ये भी पढ़ें...दरभंगाः पीपीई किट पहनकर पति को दी मुखाग्नि, रिश्तेदारों ने छूने से कर दिया था इनकार

'शहरी क्षेत्र में पूरा दाउदनगर प्रखंड है. इसलिए सुबह छह बजे से 10 बजे तक की दुकानें खुलेगी. पहले के जारी आदेश के अनुसार रविवार की साप्ताहिक बंदी इस रविवार को भी दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों में लागू रहेगी. यह पूरी लॉकडाउन अवधि के दौरान लागू रहेगी. दवा- सब्जी डेयरी को छोड़कर अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी रविवार को बंद रहेंगी. दाउदनगर शहर नगर पर्षद क्षेत्र में आता है'.- कुमारी अनुपम सिंह, SDO

ABOUT THE AUTHOR

...view details