बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ने रौंदा, 7 माह के मासूम की मौत - police at work

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. वहीं, उसके सात माह के मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Mar 1, 2020, 9:58 PM IST

औरंगाबाद: जिले में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक सवार एक महिला के सात माह की बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मां बुरी तरह घायल हो गई. मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

मामला जिले के बहादुरपुर गांव के बेल पौथू रोड का है. बाइक सवार महेंद्र यादव अपनी पत्नी और सात माह के बच्चे के साथ कहीं जा रहे थे. वहीं, ट्रैक्टर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. जिसमें उनके बच्चे की मौत हो गई. वहीं, पत्नी बुरी तरह घायल हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लोगों ने जाम की सड़क
मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी. सूचना मिलते ही रफीगंज थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, जाम हटाया जा चुका है. वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details