औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में (Crime In Aurangabad) में लापता युवती की लाश मिलने के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुस्साए परिजनों ने नगर थाना का घेराव कर हंगामा किया. हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. बता दें कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र से लापता युवती का (Missing girl Dead body found ) शव मिला था. परिजनों ने गला दबाकर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक की रिहाई के लिए थाने में हंगामा, पुलिस पर फंसाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक शाहपुर से सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पर नगर थाना को दी. जिसके बाद गया के बाराचट्टी में उसकी हत्या कर शव फेकें जाने की परिजनों को जानकारी मिली. घटना की सूचना के बाद बाराचट्टी पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था.
हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों का हंगामा वहीं अंतिम संस्कार के बाद नाराज परिजनों ने छात्रा के हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की सुबह नगर थाने का घेराव कर दिया और 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान परिजनों के चीत्कार से थाना परिसर गूंजता रहा. परिजनों ने अपनी बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ साथ फांसी की सजा की मांग की. नगर थाने में दिए गए आवेदन में बेबी देवी ने बताया कि चांदनी के लापता होने के बाद देव निवासी सुनील साव के पुत्र निखिल कुमार खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
'परिजनों को समझा-बुझाकर फिलहाल सभी को घर भेज दिया गया है. वह इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.':-अंजनी कुमार, नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP