औरंगाबादः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट कांड में शामिल एक गिरोह का खुलासा किया है. बारूण थाने की पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लैपटॉप और मोबाइल बरादम किया है.
औरंगाबादः पुलिस ने किया सड़क लूट गिरोह का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार - औरंगाबाद में लूट
बारूण थाने की पुलिस ने सड़क लूट गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूट का लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है.
गिरोह का खुलासा
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि एक सड़क लूट कांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच की रही थी. उसी क्रम में इस गिरोह के एक सदस्य का पता चला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जिले में बढ़ गई है लूट की घटनाएं
एसडीपीओ ने बताया कि यह गिरोह ज्यादा पुराना नहीं है. अभी पनप ही रहा था. दो-तीन घटनाओं को ही अंजाम दिया होगा. पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि जिले में लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. जिस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की ओर से बदमाशों की धरपकड़ तेज की गई है.