औरंगाबाद: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना पर सभी राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में आरजेडी के औरंगाबाद से जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव और अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर भाजपा पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
भाजपा ने रची किसानों को बदनाम करने की साजिश
आरजेडी नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन में लाखों की संख्या में उपस्थित किसान शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए 60 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत थे. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को दबाने और उन्हें बदनाम करने के लिए ही भाजपा ने गहरी साजिश कर अपने समर्थकों के द्वारा लाल किले पर धार्मिक झंडे को फहराकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को तार-तार किया है. जिसकी राष्ट्रीय जनता दल कड़े शब्दों में निंदा करता है.