औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में अपराधियों ने BMP से रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर (Jayprakash Nagar) के वार्ड नंबर दो की है. मृतक की पहचान शिव मूरत तिवारी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें-लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा Darbhanga Blast Case, संगठन से संपर्क में रहे दो भाई गिरफ्तार
खिड़की खटखटाई, खोलते ही चला दी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियार से लैस अपराधियों ने पहले शिव मूरत के कमरे की खिड़की खटखटाई. शिव मूरत ने जैसे ही खिड़की खोला अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गए. घटना के बाद इलाके में दहशत है. सूचना मिलने पर नगर थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.