औरंगाबादः जिले के रियल स्टेट कंपनी वेलफेयर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश प्रजापति अचानक लापता हो गए हैं. परिजन उनके अपहरण की आशंका जता रहे हैं. परिजनों ने नगर थाना में इनके लापता होने का मामला दर्ज कराया है.
औरंगाबादः रियल स्टेट कंपनी वेलफेयर के GM लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण
बताया जाता है कि शहर के महावीर नगर वार्ड नंबर-2 के रहने वाले सुरेश प्रजापति सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले, जो फिर घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद उनके पुत्र सुशांत कुमार ने नगर थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया.
रियल स्टेट कंपनी वेलफेयर के क्षेत्रीय प्रबंधक लापता
बताया जाता है कि शहर के महावीर नगर वार्ड नंबर-2 के रहने वाले सुरेश प्रजापति सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले, जो फिर घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद उनके पुत्र सुशांत कुमार ने नगर थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया.
जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद जिले के नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि परिजन की ओर से लिखित सूचना मिली है, जिसे लापता और अपहरण की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी अपहरण के मामले में कुछ बताने से इंकार कर रही है. वहीं, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.