बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: वार्ड 27 के घरों में घुसा बारिश का पानी, 10 हजार आबादी प्रभावित - जल निकासी में दिक्कत

वार्ड 27 में लजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लगभग दस हजार की आबादी वाले इस वार्ड के सभी घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

घरों में घुसा बारिश का पानी

By

Published : Oct 1, 2019, 8:51 AM IST

औरंगाबाद: जिलें में हुई मूसलाधार बारिश के चलते, जिले के नगर परिषद वार्ड संख्या 27 के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. यहां लगभग दस हजार की आबादी जलजमाव से त्रस्त है. उनके घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. जिसके चलते इलाके के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है.

घरों में घुसा बारिश का पानी
मूसलाधआर बारिश के चलते शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है. जहां जलजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लगभग दस हजार की आबादी वाले इस वार्ड के सभी घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वार्ड 27 के घरों में घुसा बारिश का पानी

प्रशासन पर लगाया आरोप

इलाके के लोगों का कहना है कि यहां के लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते जल निकासी में दिक्कत आती है. जिला प्रशासन भी इन लोगों के आगे बेबस है. अगर समय रहते नाले को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया होता. तो आज ये हालत नहीं होती. इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि जिला प्रशासन के जरिए इन लोगों की किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई है.

पानी में खड़े लोग

हाई अलर्ट पर जिला
औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोन नदी और पुनपुन के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जहां कहीं भी लोग फंसे हुए हैं. उसका आकलन किया जा रहा है. अंचलाधिकारी और सभी थानों को लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं.

घरों मे घुसा बारिश का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details