औरंगाबाद: ढिबरा थाना क्षेत्र के झरना जंगल में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में एक देसी राइफल चार कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ भलुआही कैंप के एसएसबी एवं ढिबरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है. छापेमारी की भनक लगते ही नक्सली घने जंगल से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें :सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देसी राइफल समेत 4 कारतूस जब्त
गौरतलब है कि हथियार एवं कारतूस को प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया था. एसएसबी के सुरक्षाबलों ने सावधानी से रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. 315 बोर का एक देसी राइफल, चार कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है. बरामद हथियार एवं कारतूस को ढिबरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : पटना: पानी की समस्या को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, अशोक राजपथ किया जाम
बंकर में छुपाकर रखे गये हथियार
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने छापामारी अभियान में हथियार, कारतूस एवं खोखा की बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जंगल में भलुआही कैंप के 29वीं वाहिनी एसएसबी के कंपनी कमांडर सोहेल आलम के नेतृत्व में ढिबरा थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा था कि झरना जंगल के पहाड़ी में पत्थरों के बीच बंकर में नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया.