औरंगाबाद: सदर अनुमंडल के सिविल कोर्टस्थित विधिक सेवा सदन में आज से पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तहत लगभग 100 विधिक स्वयं सेवकों चयन प्रक्रिया जारी है.
यह भी पढ़ें -लखीसराय व्यवहार न्यायालय में पीएलबी बहाली को लेकर शिविर का आयोजन
विधिक स्वयं सेवकों जिले के कोई व्यक्ति मैट्रिक उत्तरण है और वे समाज सेवक में रुचि रखते हैं. उन्हें इस बहाली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. विधिक सहायता पहुंचाने गांव स्तर से लेकर पंचायत शहर में जागरूकता कार्यक्रम चलाने में सहायक होंगे.
पारा विधिक स्वयंसेवकों चयन प्रक्रिया शुरू यह भी पढ़ें -आर्मी बहाली: कोरोना टेस्ट कराने को लेकर छात्रों की उभरी भीड़
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि इन स्वयंसेवकों का प्रमुख काम प्राधिकार के कार्यों में सहयोग करना और साथ ही साथ विधिक सहायता के जरूरतमंदों को विधिक सहायता उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि जिला जज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी के माध्यम से इनका चयन किया जाना है.