बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिरी चरण के लिए तैयार प्रशासन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहेगी फोर्स - राहुल रंजन महिवाल

डीएम ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. काराकाट के लोग औरंगाबाद से भी अधिक मतदान करें. इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल

By

Published : May 18, 2019, 12:40 PM IST

औरंगाबाद: सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. औरंगाबाद में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बैठक की. बैठक नें डीएम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने की बात कही.

डीएम ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. काराकाट के लोग औरंगाबाद से भी अधिक मतदान करें. इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. साथ ही बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है, किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे.

डीएम ने की बैठक

मुख्य बातें

  • बिहार में सातंवे और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को संपन्न होगा.
  • गोह और नवीननगर विधानसभा में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होंगे.
  • जबकि ओबरा विधानसभा सीट सुबह 7 बजे से 6 बजे तक चुनाव होंगे.
  • औरंगाबाद जिले के 683 भवनों में 967 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • जिला प्रशासन में इनमें से 712 को नक्सल प्रभावित मानते हुए सुरक्षा का पूरी व्यवस्था रखी है.
  • इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर 102 सेक्टर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे.
  • यहां कुल मतदाताओं की संख्या 864081 है.
  • जिसमें से काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए औरंगाबाद जिले में 460143 मतदाता हैं.
  • 403911 महिला मतदाता हैं. जबकि 27 थर्ड जेंडर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details