औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर प्रखंड अनुमंडल कार्यालय में ई-पॉश मशीन के संचालन और जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां ई-पॉश मशीन से होने वाले राशन और किरोसिन तेल के वितरण की जानकारी दी गई. जिसमें भारी संख्या में डीलरों ने हिस्सा लिया.
अब बंद होगी राशन की कालाबाजारी, ई-पॉश मशीन से होगा वितरण
मौके पर दाउदनगर अनुमंडल के दाउदनगर, ओबरा, गोह और हसपुरा के डीलरों ने भाग लिया. कार्यशाला में उपस्थित डीलरों को एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि ई-पॉस मशीनों से राशन-किरोसिन का वितरण होगा.
इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल के दाउदनगर, ओबरा, गोह और हसपुरा के डीलरों ने भाग लिया. कार्यशाला में उपस्थित डीलरों को एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि ई-पॉस मशीनों से राशन-किरोसिन का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लागू होने से कालाबाजारी की समस्या रुक जाएगी. एसडीओ ने ये भी कहा कि 28 नवंबर को प्रखंड स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और इसकी जानकारी दी जाएगी.
SDO ने दी ट्रेनिंग
एसडीओ तनय सुलतानिया ने कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से डीलरों को ई-पॉश मशीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है. इसके तहत अब दुकानों से राशन किरोसिन का वितरण मैनुअली नहीं होगा. एसडीओ तनय ने बताया कि अब वितरण ई-पॉश मशीन से होगा. इस मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी जफर इमाम, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे.