बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रक और 2 पोकलेन जब्त - police take action

डीएसपी ने पुलिस बल के साथ खैरा और बारुण तेतरहट बालू घाट पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस ने बालू लदे 10 ट्रकों को बरामद किया है.

police-take-action-against-sand-mining-and-mafia-in-aurangabad

By

Published : Jul 29, 2019, 11:29 PM IST

औरंगाबाद: जिला पुलिस ने डीएसपी की मौजदगी में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा और बारुण तेतरहट बालू घाट पर छापामारी कर 10 ट्रक और दो पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों को बड़ेंम थाना और बारुण थाना को सौंप दिया गया है.

तैनात की गई पुलिस

एनजीटी ने 1 जुलाई से बालू खनन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भी अवैध बालू के धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा है. अवैध तरीके से बालू का उत्खनन और इसका परिवहन अभी भी जारी है. पिछले सप्ताह ही 2 जिलों के डीएम ने मिलकर टॉस्क फोर्स बैठक भी की थी कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी. इसके बावजूद जिले में बालू खनन जोरों पर था. लिहाजा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रक को जप्त कर लिया है.

जानकारी देते डीएसपी

सोन नदी में चल रहा था अवैध खनन
औरंगाबाद डीएसपी अनूप कुमार ने पुलिस बल के साथ सोन नदी में छापामारी की. उन्होंने बताया कि पोकलेन मशीन से ट्रकों पर बालू लोड किया जा रहा था. जहां गाड़ियां खड़ी थीं, वहां एक बड़ सा
बड़ा गड्ढा पाया गया. इससे प्रतीत होता है कि खनन यही से किया जा रहा था. सभी बालू लदे ट्रको को जप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. जांच के बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक और पोकलेन के खिलाफ विधि सम्मत करवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details