औरंगाबादः जिले में लॉकडाउन के चौथे चरण का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रहा है. नगर थाना की पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना अनुमति चल रहे 20 ऑटो को जब्त किया है.
औरंगाबादः लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस ने जब्त किए 20 ऑटो, एमवी एक्ट के तहत कटेगा चालान - coronavirus in aurangabad
नगर थाना की पुलिस ने रमेश चौक के पास से 20 ऑटो जब्त किया है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि इनसे एमवी एक्ट के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा.
एमवी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कुछ छूट दी है. इसी का नाजायज फायदा उठाकर कुछ चालक बुधवार को ऑटो चला रहे थे. जिसे बिना अनुमति चलाने के आरोप में जब्त कर लिया गया. सभी ऑटो को रमेश चौक के पास से पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इनसे एमवी एक्ट के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा.
कोरोना के कुल 34 मामले
रवि भूषण ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों का निर्देश है कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से हो. जो भी सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक कुल 34 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.