बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस ने लग्जरी वाहन से बरामद की भारी मात्रा में शराब की खेप - liquor recovered from vehicle in aurangabad

औरंगाबाद जिले के अंबा थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन में ले जा रहे भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. हालांकि तस्कर पुलिस को देखते ही शराब लदा वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उक्त वाहन से देसी शराब और एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है.

liquor in aurangabad
liquor in aurangabad

By

Published : Dec 9, 2020, 7:53 PM IST

औरंगाबाद: लग्जरी वाहन से बरामद शराब पुलिस जब्त कर थाना ले आई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. उक्त वाहन किसकी है तथा इस धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.

भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद
औरंगाबाद जिले के अंबा के थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ऊंचे दामों में शराब बेचने के लिए झारखंड से खेप बिहार लाने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सूचित कुमार के नेतृत्व में अंबा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

ऊंचे दामों पर शराब बेचने की थी तैयार
गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सूचित कुमार के नेतृत्व में अंबा चौक समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक लग्जरी वाहन में सवार लोग सड़क पर पुलिस को वाहन जांच करता देख कुछ दूर पहले ही अपना वाहन छोड़ कर भागने लगे. जवानों ने उन्हें भागते देख खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वे भागने में सफल रहे. अभी लगन का समय है ऐसे में ऊंचे दामों में शराब बेचने की तैयारी थी. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी शराब माफिया शराब की खेप पार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details