औरंगाबाद: पुलिस ने डेढ़ साल पहले किडनैप की गई युवती की सकुशल बरामदगी कर ली है. पुलिस की इस सफलता के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. वहीं, युवती से आगे की पूछताछ जारी है.
औरंगाबाद: डेढ़ साल पहले हुई थी अगवा, परिजनों को पुलिस ने सकुशल सौंपी उनकी बेटी - kidnappers in aurangabad
पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र के पनवारा गांव से युवती की बरामदगी की गई है. परिजनों ने तो मानो हार ही मान ली थी लेकिन पुलिस ने गुडवर्क दिखाते हुए डेढ़ साल बाद युवती की बरामदगी की है.
पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र के पनवारा गांव से युवती की बरामदगी की गई है. परिजनों ने तो मानो हार ही मान ली थी. लेकिन पुलिस ने गुडवर्क दिखाते हुए डेढ़ साल बाद युवती की बरामदगी की है. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दर्ज किया गया बयान
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद कोर्ट में युवती का 164 का बयान भी दर्ज कराए जाने की बात भी कही है. बता दें कि युवती का अपरहण जिले के माली थाना क्षेत्र में हुआ था. स्कूल जा रही युवती को एक युवक ने किडनैप कर लिया था. इस मामले में परिजनों ने एक नामजद युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था.