औरंगाबाद:हसपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर से 21 मार्च को अपहृत युवती को हसपुरा पुलिस ने बरामद कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास से उसकी बरामदगी की गयी है. वहीं अपहर्ता भागने में सफल हो गया है.
औरंगाबाद: 21 मार्च से अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद, अपहर्ता फरार - औरंगाबाद में लड़की बरामद
औरंगाबाद में 21 मार्च को युवती का गांव के ही युवक ने अपहरण कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है.
अपहृत युवती बरामद
युवती की मेडिकल जांच
पुलिस ने सदर अस्पताल भेजकर युवती की मेडिकल जांच करवायी. जिसके बाद न्यायलय के समक्ष उसका बयान दर्ज करवाए जाने की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
परिजनों ने लगाया था आरोप
औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना पुलिस ने बताया कि गांव के ही एक युवक पर युवती को अगवा कर लेने का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों ने हसपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.