औरंगाबाद:जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला हसपुरा थाना क्षेत्र डिंडर गांव का है. जहां झाड़ियों से एक शख्स का शव मिला है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अरवल में पदस्थापित शिक्षक विनोद के रूप में की गई है.
औरंगाबाद में झाड़ी से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - एक शख्स का शव बरामद
हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडर गांव की झाड़ी से पुलिस ने एक शख्स का शव बरामद किया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
झाड़ियों में मिला शव
परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह शौच के लिए गया था. लेकिन घंटों बीतने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली. जब वे देर रात तक वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान परिजनों को हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडर गांव की झाड़ी फेंके गए शव की सूचना मिली. वहां पहुंचने पता चला कि अपराधियों ने बेरहमी से विनोद की हत्या कर दी है. इसके बाद सबूत छिपाने के लिए उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.