बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में झाड़ी से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - एक शख्स का शव बरामद

हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडर गांव की झाड़ी से पुलिस ने एक शख्स का शव बरामद किया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस को मिला झाड़ियों में एक शख्स का शव
पुलिस को मिला झाड़ियों में एक शख्स का शव

By

Published : Jan 30, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 12:15 PM IST

औरंगाबाद:जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला हसपुरा थाना क्षेत्र डिंडर गांव का है. जहां झाड़ियों से एक शख्स का शव मिला है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अरवल में पदस्थापित शिक्षक विनोद के रूप में की गई है.

झाड़ियों में मिला शव
परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह शौच के लिए गया था. लेकिन घंटों बीतने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली. जब वे देर रात तक वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान परिजनों को हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडर गांव की झाड़ी फेंके गए शव की सूचना मिली. वहां पहुंचने पता चला कि अपराधियों ने बेरहमी से विनोद की हत्या कर दी है. इसके बाद सबूत छिपाने के लिए उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया.

झाड़ी से मिला शव

छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हसपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details