औरंगाबादः जिले के अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांजे की खेती को नष्ट कर दिया. मामला केसौर गांव का है यहां बड़े पैमाने पर गांजे की खेती होती है. पुलिस ने बरामद गांजे को आग के हवाले कर दिया.
औरंगाबादः बड़े पैमाने पर हो रहे गांजे की खेती को पुलिस ने किया नष्ट - गांजा के हरे भरे पौधे
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित सरगामा पंचायत की केसौर गांव में गिरे हुए मिट्टी के घर में सघन छापेमारी करते हुए ये कार्रवाई की.
मिट्टी के मकान में लगे थे गांजे के पौधे
थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा ने बताया कि केसौर गांव के देवनंदन सिंह के गिरे हुए मकान में लगे भारी मात्रा गांजा के हरे भरे पौधे को जब्त कर नष्ट किया गया है. काफी समय से इस गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती हो रही थी. उन्होंने बताया कि गिरे हुए मिट्टी के मकान के बीच में गांजे के पौधे लगे हुए थे. सात महीने में पौधा तैयार होने के बाद उसे काटकर तस्करों के हाथों बेच दिया जाता.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित सरगामा पंचायत की केसौर गांव में गिरे हुए मिट्टी के घर में सघन छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि गांजे की खेती में किसकी पूंजी लगी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.