औरंगाबादः गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना के पावर हाउस के पास से लूटे गए मछली लदे बोलेरो पिकअप को औरंगाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही साथ एक स्कोर्पियो और 5 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रफीगंज के तिनेड़ी मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो पिकअप वैन को, कुछ संदिग्ध बेचने आये हैं, जिसके बाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. उन लुटेरों की निशानदेही पर एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया और तीन अन्य वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया.
मछली और पम्पसेट समेत लूट लिया था पिकअप बोलेरो
एसपी ने बताया कि लुटेरों ने इस पिकअप वैन को गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से गया डोभी रोड पर पावर हाउस के पास से 25 जनवरी की रात्रि में मछली और होंडा पम्पसेट के साथ ही लूट लिया था. जिस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय थाना में कांड संख्या 11/2020 दर्ज है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम
दीपक वर्णवाल ने बताया कि एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में रफीगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन, एसआई रविकांत सिंह, सिपाही ललन कुमार वर्मा, राजीव कुमार और अनिल पासवान ने मिलकर एक टीम बनाई. जिन्होंने कार्रवाई करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया. जिनसे मछली लगा पिकअप वैन के अलावा एक मोटर, एक होंडा पंपसेट, लाल रंग का स्कॉर्पियो और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि लुटेरे गया में लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे और वहीं से इन लोगों ने पूरी प्लान करके इस घटना को अंजाम दिया है.
कम उम्र के हैं सभी लुटेरे
गिरफ्तार लुटेरों का नाम श्रवण कुमार उम्र 20 वर्ष, सुबोध कुमार 22 वर्ष, गौतम कुमार 24 वर्ष, आकाश कुमार 23 वर्ष और राजीव कुमार 20 वर्ष है. सभी लुटेरों की उम्र 20 साल से 25 साल के बीच है. एक आरोपी गया जिले का है, जबकि चार अन्य औरंगाबाद जिले के ही रहने वाले हैं. ये सभी गया में लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे और वहीं से लूट के इन गतिविधियों में शामिल हो गए.