औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नेआर्म्स सप्लायर(Arms Supplier) विकास कुमार सिंह की गिरफ्तारी की है. जिसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, भारी मात्रा में गोली, एक बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें:सुपौल: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
बता दें कि आर्म्स सप्लायर की गिरफ्तारी मृगनयनी होटल (Mrignayani Hotel) के पास से की गई है. अपराधी की पहचान विकास कुमार सिंह के रूप में की गई है. अपराधी ने बताया कि वे जेल में बंद राम प्रकाश शर्मा को हथियार सप्लाई करने जा रहा था. इसी क्रम में उसकी गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें:ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली को किया गया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के साथ-साथ कई मामले हैं दर्ज
बताया जा रहा है कि नगर थाना के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई थी. इस टीम में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार और नगर थाना दरोगा गुलफान अली पुलिस शामिल थे. पुलिस नक्सली संबंध की बात पर भी जांच कर रही है.