बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: गायब हुए 4 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने लखनऊ से किया बरामद - aurangabad

जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित बरियावां गांव के चार बच्चे मेला घूमने के दौरान गायब हो गए थे. पुलिस ने इन चारों बच्चों को लखनऊ के किसी होटल से बरामद किया.

बरामद बच्चे

By

Published : Jul 3, 2019, 9:45 AM IST

औरंगाबाद: जिले के माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव से कथित तौर पर अपहरण हुए चार नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बरामद किया है. इसके बाद सभी से पूछताछ कर बच्चों को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने की मामले की पुष्टी

एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि बच्चों के गायब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. अनुसंधान के दौरान मालूम चला कि चारों बच्चे लखनऊ के किसी होटल में काम कर रहे थे. लखनऊ पुलिस की मदद से गठित टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया. पुलिस ने इन चारों बच्चों को होटल से बरामद कर औरंगाबाद लाई. पूछताछ में पुलिस को लड़कों ने बताया कि मेला घूमने के लिए घर से पैसे मांगे. पैसे नहीं मिलने पर वे सभी काम करने के लिए भाग गए.

बयान देते अधिकारी

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित बरियावां गांव के चार बच्चे मेला घूमने के दौरान गायब हो थे. परिजनों के द्वारा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई. जांच क्रम में पता चला कि गायब लड़के लखनऊ के किसी होटल में काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details