औरंगाबाद:जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर निकली राजद नेत्री कांति सिंह और उनके बेटे रिषी को लोगों ने काला झंडा दिखाया. बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें वापस लौटने को कहा. साथ ही लोगों ने क्षेत्र में नहीं आने की हिदायत भी दी.
ओबरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी से जुड़ा है. कांति सिंह के बेटे रिषि को राजद का टिकट दिए जाने की प्रबल चर्चा है. ऐसे में वर्तमान विधायक के समर्थकों ने इस मामले का अभी से ही विरोध करना शुरू कर दिया है. क्षेत्र के दौरे के दौरान राजद नेत्री कांति सिंह को काला झंडा दिखाया. साथ ही उनके खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.