बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: राजद नेत्री कांति सिंह को लोगों ने दिखाया काला झंडा - रिषी

ओबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर राजद नेत्री कांति सिंह दौरे पर निकली थी. इस दौरान लोगों ने लोगों ने उनको काला झंडा दिखाया.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Sep 3, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:26 PM IST

औरंगाबाद:जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर निकली राजद नेत्री कांति सिंह और उनके बेटे रिषी को लोगों ने काला झंडा दिखाया. बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें वापस लौटने को कहा. साथ ही लोगों ने क्षेत्र में नहीं आने की हिदायत भी दी.

ओबरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी से जुड़ा है. कांति सिंह के बेटे रिषि को राजद का टिकट दिए जाने की प्रबल चर्चा है. ऐसे में वर्तमान विधायक के समर्थकों ने इस मामले का अभी से ही विरोध करना शुरू कर दिया है. क्षेत्र के दौरे के दौरान राजद नेत्री कांति सिंह को काला झंडा दिखाया. साथ ही उनके खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.

कांति सिंह का बयान

'जनता की सुध तक नहीं ली'

लोगों का कहना है कि कोरोना काल की परेशानियों के समय इन जैसे नेताओं ने जनता की सुध तक नहीं ली. मगर चुनाव आने पर नेताओं के दौरे शुरू हो गये हैं. जो कहीं से भी उचित नहीं है. वहीं, पूर्व केद्रींय मंत्री कांति सिंह से हो रहे विरोध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बात को टाल दिया. काले झंझे दिखाए जाने को उन्होंने जनता के नजर उतारने की संज्ञा दे डाली.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details