औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के मोहनिया में ट्रक-बाइक की टक्कर में मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के खजउतिया निवासी अनिल कुमार यादव की मौत हो गई. और इस हादसे में बाइक पर सवार युवक के गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मोहनिया के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - One died in accident in Aurangabad
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मोहनिया के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों का इलाज बीएचयू बनारस में चल रहा है.
road accident in aurangabad
ट्रक बाइक की टक्कर में एक की मौत
जानकारी के अनुसार, अनिल अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि अनिल बनारस एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था और जैसे ही मोहनिया पहुंचा एक ट्रक की चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
एक गंभीर रुप से घायल
इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.