औरंगाबादः बिहार में छठ समाप्ति के बाद एक बार फिर से उत्पाद विभाग ( Excise Department) सक्रिय हो गया है. राज्य, जिला और थाने की सीमा पर लगातार छापेमारी जारी है. इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड के समीप एक ट्रक से 60 लाख रुपये की विदेशी शराब (Foreign Liquor Seized) के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है.
इन्हें भी पढ़ें- केला के बीच छिपाकर लायी जा रही थी विदेशी शराब, उत्पाद विभाग ने किया जब्त
औरंगाबाद जिले के उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान रामबांध के समीप एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका गया था. जब जांच की गई तो ट्रक पर 400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद लदा हुआ था. पेटी की गिनती की जा रही है और यह संभावना है कि उसमें 3600 लीटर शराब है.