बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ खत्म होते ही सक्रिय हो गए शराब तस्कर, 60 लाख रुपए की विदेशी वाइन जब्त - ईटीवी न्यूज

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के टीम ने औरंगाबाद जिले में 60 लाख रुपये की शराब जब्त की है. शराब के साथ एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.

60 LAKH RUPEES LIQUOR at Aurangabad
60 LAKH RUPEES LIQUOR at Aurangabad

By

Published : Nov 12, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 1:15 PM IST

औरंगाबादः बिहार में छठ समाप्ति के बाद एक बार फिर से उत्पाद विभाग ( Excise Department) सक्रिय हो गया है. राज्य, जिला और थाने की सीमा पर लगातार छापेमारी जारी है. इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड के समीप एक ट्रक से 60 लाख रुपये की विदेशी शराब (Foreign Liquor Seized) के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है.

इन्हें भी पढ़ें- केला के बीच छिपाकर लायी जा रही थी विदेशी शराब, उत्पाद विभाग ने किया जब्त

औरंगाबाद जिले के उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान रामबांध के समीप एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका गया था. जब जांच की गई तो ट्रक पर 400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद लदा हुआ था. पेटी की गिनती की जा रही है और यह संभावना है कि उसमें 3600 लीटर शराब है.

देखें वीडियो

उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब की मार्केट वैल्यू लगभग 60 लाख रुपये है. उत्पाद अवर निरीक्षक ने आगे बताया कि छापेमारी में चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई और जब्त शराब थाने को सुपुर्द किया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें

Last Updated : Nov 12, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details