बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : 100 ग्राम चावल घोटाले पर पैक्स अध्यक्ष को मिली नोटिस, पहुंचे DM ऑफिस - bank sent notice to pacs chairman

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह को 100 ग्राम चावल गबन करने के आरोप में बैंक से नोटिस भेजा गया. वर्ष 2018-19 में 7052 क्विंटल धान खरीदारी की गई थी. 4677 क्विंटल 93 किलो 900 ग्राम चावल विभाग को लौटा दिया गया था. इसके बावजूद भी 100 ग्राम चावल गबन करने का आरोप लगाकर नोटिस थमा दिया गया.

100 ग्राम चावल घोटाले पर पैक्स अध्यक्ष को नोटिस

By

Published : Jul 26, 2019, 10:47 AM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पैक्स में 100 ग्राम चावल घोटाला करने का मामला सामने आया है. धमनी पैक्स के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को बैंक ने नोटिस भेजा था. जिसके बाद 100 ग्राम चावल लेकर वो जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. ये देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए.

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह को जब 100 ग्राम चावल गबन करने का नोटिस मिला, तब वो हैरान हो गए. उन्होंने विभाग से जाकर इस बारे में जानकारी ली. विभाग ने बताया कि उन्होंने गबन किया है इसलिए बैंक के द्वारा नोटिस भेजा गया है.

100 ग्राम चावल घोटाला करने के आरोप में पैक्स अध्यक्ष को नोटिस

100 ग्राम चावल गबन करने का आरोप में नोटिस
उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7052 क्विंटल धान खरीदारी की गई थी. इसके एवज में 4677 क्विंटल 93 केजी 900 ग्राम चावल विभाग को लौटा दिया गया था. इसके बावजूद भी 100 ग्राम चावल गबन करने का आरोप लगाकर नोटिस थमा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस नोटिस से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हुआ हूं.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पैक्स अध्यक्षों और राइस मिल के सभी लोगों को बुलाया गया था. लगभग 1000 क्विंटल चावल अभी भी पैक्स ने एसएफसी को जमा नहीं किया है. 31 जुलाई 2019 तक अंतिम तिथि है. जो जमा नहीं करेंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 ग्राम या एक किलो चावल की हेराफेरी पर नोटिस नहीं जाएगा. आगे से हमलोग इसका ध्यान रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details