औरंगाबाद: जिले के किसान इन दिनों ज्यादा बारिश होने के कारण परेशान हैं. इसके कारण किसानों को खेतों में बिछड़ा तैयार करने में कठिनाई आ रही है. खेत में पानी भर जाने के कारण कहीं बिचड़े सड़ रहे हैं, तो कहीं बुआई नहीं हो सकी है. यहां की आबादी का 80% लोग मुख्य रूप से कृषि पर ही निर्भर है. धान यहां की प्रमुख फसल है. जून-जुलाई के महीने में धान की खेती की तैयारी किसान शुरू कर देते हैं. लेकिन इस साल मानसून समय से आने के कारण लगातार बारिश हो रही है. आवश्यकता से अधिक बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है.
21 से 22 दिनों में कर सकते हैं रोपाई
हालांकि जिन किसानों ने खेतों में बिचड़े नहीं डाले हैं, उनके लिए अभी भी एक सप्ताह का मौका है. वह कम दिनों में तैयार होने वाले फसल के बिचड़े डाल सकते हैं. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि किसान सबौर द्वीप, सबौर अर्जल, तुरंता, प्रभात आदि धान की किस्मों का अभी बिचड़े के रूप में उपयोग करके 21 से 22 दिनों में उसे खेतों में रोपाई कर सकते हैं. यह धान कम समय में अच्छी पैदावार देगी.