औरंगाबाद:अपराधियों नेजिले में एक महिला से दिनदहाड़े 19 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. पूरी वारदात पास में लगे एक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.
औरंगाबाद: महिला से 19 लाख 50 हजार की लूट की वारदात CCTV में कैद - aurangabad robbed news
घटना के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे को चिन्हित करने में लगी है.
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि बाइक सवार 2 अपराधी सड़क के किनारे बातचीत कर रही महिला के पास बाइक रोक कर उसके हाथ से रुपयों से भरे बैग छीन लेता है. उसके बाद आराम से भाग जाता है. हालांकि महिला काफी चिल्लाती रही, इसके बावजूद आसपास लोग उसकी कोई मदद नहीं करते हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की घटना के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे को चिन्हित करने में लगी है. साथ ही जिले के सभी सीमाओं को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहनों की संघन जांच भी की जा रही है.