औरंगाबाद:पटना (Patna) से आई नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस 5 सदस्यीय टीम ने औरंगाबाद के बाईपास से एक हाईवा से 994 किलो गांजा जब्त (Hemp Seized) किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गयी है. दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ कर तस्कर गिरोह का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय के जैतपुर गांव से 43 कार्टन गांजा बरामद, करोड़ों में बताई जा रही कीमत
बताया जाता है कि नारकोटिक्स टीम को मिली इस बड़ी सफलता के बाद भी कुछ और भी बरामदगी हो सकती है. तस्करी गिरोह के तार सुलझने के आसार नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. हाईवे में छुपाकर ले जाए जा रहे जो गांजे की खेप पकड़ने से इस धंधे में जुड़े कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस गांजे की तस्करी में शामिल और भी लोग टीम के राडार पर हैं. और वे भी शीघ्र ही गिरफ्त में आ सकते हैं.