बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत - Patna

पटना नारकोटिक्स विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. औरंगाबाद के बाइपास ने एक हाईवा से 994 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Oct 25, 2021, 4:25 PM IST

औरंगाबाद:पटना (Patna) से आई नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस 5 सदस्यीय टीम ने औरंगाबाद के बाईपास से एक हाईवा से 994 किलो गांजा जब्त (Hemp Seized) किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गयी है. दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ कर तस्कर गिरोह का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय के जैतपुर गांव से 43 कार्टन गांजा बरामद, करोड़ों में बताई जा रही कीमत

बताया जाता है कि नारकोटिक्स टीम को मिली इस बड़ी सफलता के बाद भी कुछ और भी बरामदगी हो सकती है. तस्करी गिरोह के तार सुलझने के आसार नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. हाईवे में छुपाकर ले जाए जा रहे जो गांजे की खेप पकड़ने से इस धंधे में जुड़े कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस गांजे की तस्करी में शामिल और भी लोग टीम के राडार पर हैं. और वे भी शीघ्र ही गिरफ्त में आ सकते हैं.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि तस्करों ने हाईवा में अलग से तहखाना बना रखा था. उसमें गांजा छिपाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी. औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 994 किलो गांजा बरामद किया है. तीन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नारकोटिक्स विभाग द्वारा जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. टीम ने छपरा के बिट्टू सहनी, पप्पू सहनी एवं आरा के आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स विभाग की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details