औरंगाबाद: जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से 2 साल तक यौन शोषण किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला गोह थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़े:बीच सड़क पर पति को कॉलर पकड़कर पीटती रही पत्नी, देखती रही पुलिस
पीड़िता ने दी जानकारी
पीड़ित महिला ने बताया कि जब शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने दहेज की डिमांड की. उसने 6 लाख रुपये बतौर दहेज के रूप में मांग की. पीड़िता ने युवक को समझाने की भरपूर कोशिश की मगर लाख कोशिशों के बावजूद वह शादी को राजी नहीं हुआ और महिला के साथ अवैध संबंध बनाता रहा. इससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने गोह थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करा दी और पुलिस से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि इस मामले को लेकर गोह थाने में महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.