औरंगाबादः जिले की रिसियप थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दुधार गांव के इलाके से बटाने नदी के किनारे एक नर कंकाल बरामद किया है. इसकी सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
औरंगाबादः एक महीने से लापता युवक का कंकाल बरामद, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप - bihar news
रिजनों का आरोप है कि अपहरण और लापता की पुलिस को नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही आला अधिकारियों से इसकी गहनता से जांच किए जाने की मांग की.
बटाने नदी के किनारे नर कंकाल बरामद
बताया जाता है कि दुधार गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र रॉकी का 4 नवंबर 2019 को अपहरण हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने लापता होने की सूचना थाने में दी थी. परिजनों का आरोप है कि अपहरण और लापता की पुलिस को नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही आला अधिकारियों से इसकी गहनता से जांच किए जाने की मांग की.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रिसियप थाना क्षेत्र के एएसआई किरण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि बटाने नदी के किनारे एक नर कंकाल मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने कपड़े और चप्पल से शव की पहचान की.