बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः एक महीने से लापता युवक का कंकाल बरामद, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप - bihar news

रिजनों का आरोप है कि अपहरण और लापता की पुलिस को नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही आला अधिकारियों से इसकी गहनता से जांच किए जाने की मांग की.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Dec 7, 2019, 6:53 PM IST

औरंगाबादः जिले की रिसियप थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दुधार गांव के इलाके से बटाने नदी के किनारे एक नर कंकाल बरामद किया है. इसकी सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बटाने नदी के किनारे नर कंकाल बरामद
बताया जाता है कि दुधार गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र रॉकी का 4 नवंबर 2019 को अपहरण हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने लापता होने की सूचना थाने में दी थी. परिजनों का आरोप है कि अपहरण और लापता की पुलिस को नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही आला अधिकारियों से इसकी गहनता से जांच किए जाने की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रिसियप थाना क्षेत्र के एएसआई किरण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि बटाने नदी के किनारे एक नर कंकाल मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने कपड़े और चप्पल से शव की पहचान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details