औरंगाबाद:बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद सोमवारको औरंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 'जल जीवन हरियाली योजना' के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया.
खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद पहुंचे औरंगाबाद, अधिकारियों के साथ की बैठक
मंत्री बृजकिशोर बिंद ने 'जल जीवन हरियाली योजना' को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने में सभी को अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने को कहा.
इस दौरान सांसद सुशील कुमार सिंह, एमएलसी राजन सिंह, विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम राहुल रंजन महिवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
'जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश'
मंत्री बृजकिशोर बिंद ने 'जल जीवन हरियाली योजना' को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने में सभी को अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. सरकारी और गैर-सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने को कहा. उन्होंने पाइन, आहर पोखर आदि का जीर्णोद्धार का निर्देश दिया. उन्होंन सम्बंधित अधिकारियों को इस योजना को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि इस मिशन से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें.