औरंगाबादः जिले में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने की.
पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - aurangabad election news
राज्य निर्वाचन 2019 पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कई निर्देश दिए
डीएम ने दिए निर्देश
बैठक में डीएम ने आचार संहिता के उल्लंघन, घनबल के प्रयोग पर रोक लगाने और मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए. इस दौरान डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, सहकारिता विभाग के सभी प्रखंड के पदाधिकारी और विभिन्न चुनाव कोषांग अधिकारी मौजूद थे.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन 2019 पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है.