बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न, अति संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश - औरंगाबाद

समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई.

aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Sep 20, 2020, 6:21 PM IST

औरंगाबाद: जिले के समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में एसडीपीओ अनूप कुमार, सदर बीडीओ प्रभाकर सिंह, बीडीओ देव, सदर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान कराने से लेकर बज्रगृह में ईवीएम जमा कराने तक के एक एक पहलू पर विस्तार से चर्चा की.

बैठक के क्रम में जिले के देव में तीन मतदान केंद्र को संवेदनसील बताया गया. वहां मतदान कराने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. सभी सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर का नजरी नक्शा बनाना और रुट चार्ट बनाना है जिसमे महत्वपूर्ण स्थल का जिक्र हो. ताकि कोई भी पदाधिकारी इस आधार पर बूथ तक आसानी से पहुंच सके. बैठक में प्रत्येक सेंटर में एक एक क्लस्टर सेंटर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया. लेकिन यह भी बताया गया कि देव की भौगोलिक स्थिति अन्य सभी क्षेत्रों से अलग है. ऐसी स्थिति में वहां एक से अधिक क्लस्टर सेंटर दिए जाने का निर्देश दिया गया.

सभी अधिकारी को अपने क्षेत्र की पहले ही रखनी होगी पूरी जानकारी
इस मौके पर जिले के एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक क्लस्टर सेंटर पर समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि कोई परेशानी उतपन्न न हो. थाना स्तर पर मतदान केंद्रों की भेद्यता को प्रभावित करने वाले कारकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि सभी अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी पहले ही रखनी होगी. इसके लिए मतदान से पहले क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. क्षेत्र की जानकारी में कोई भी बाते जो स्पष्ट नहीं है उसकी जानकारी बीडीओ और सीओ से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details