औरंगाबादः जिले में उमगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक की गई. इसमें अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन से लेकर अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
दो दिवसीय उमगा महोत्सव
गौरतलब है की 21 और 22 फरवरी को दो दिवसीय उमगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि उमगा महोत्सव का उद्देश्य माता उमगेश्वरी की महिमा और उनकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचाना है.
उमगा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन सूफी गायन का आयोजन
एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद को कार्यक्रम में निमंत्रित करने पर सहमति बनी है. साथ ही कलाकार कल्पना पटवारी, गोलू राजा सहित अन्य कलाकारों के नाम का चयन किया गया है. महोत्सव में पहली बार सूफी गायन का आयोजन होगा.
18 लाख रुपये की स्वीकृति
रफीगंज के विधायक अशोक सिंह ने बताया कि 21 और 22 फरवरी को दो दिवसीय उमगा महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग से 18 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.
मौजूद रहे सभी अधिकारी
बैठक में रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, उप समाहर्ता मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर कनिष्क कुमार, जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे.