बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चुनाव को लेकर की गई मैराथन बैठक, संवेदनशील बूथों पर होगी CRPF की तैनाती - Deployment of Central Paramilitary Force at booths

औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर खास तैयारियां की जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में हो पुलिस-प्रशासन इसके लिए एक्शन में नजर आ रहा है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Oct 7, 2020, 2:51 PM IST

औरंगाबाद:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग, राजनीतिक दल और पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है. डीएम ऑफिस स्थित सभा कक्ष में नक्सल प्रभावित इलाकों में भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ मैराथन बैठक की गई.

बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सीआरपीएफ कमांडेंट, एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ अनूप कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे. औरंगाबाद में भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इसके लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनी पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा पहले से ही 5 कंपनी सीआरपीएफ नक्सल क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है.

डीएम ने दी जानकारी
मौके पर औरंगाबाद के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सीआरपीएफ के अलावा पहले से यहां 5 कंपनियां तैनात है. उन्होंने बताया कि इनके एरिया डोमिनेशन के लिए रुट चार्ट तैयार कर लिया गया है. अगले 15 दिनों के भीतर नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाये जाने की बात उन्होंने कही ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details