बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही से 450 बोरी धान जलकर राख, किसान का हुआ भारी नुकसान - etv bharat news

औरंगाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान को लाखों का (paddy burnt to ashes in Aurangabad) नुकसान हो गया. 450 बोरी धान पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर गया. जिसके चलते बोरी में रखी धान धू-धूकर जल गई. घटना के बाद किसान परिवार दुखी है. पीड़ित किसान सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की गलती से उसका सबकुछ बर्बाद हो गया.

औरंगाबाद में धान की बोरी जलकर राख
औरंगाबाद में धान की बोरी जलकर राख

By

Published : Jan 7, 2023, 11:07 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बिजली की हाई टेंशन तार की वजह से कई हादसे (Many Accidents Due To High Tension Wire In Aurangabad) हो रहे हैं. जिले में इन दिनों जर्जर होकर झूलते हाई टेंशन तारों का कहर जारी है. हाई टेंशन तार की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. तो कई जानवर मौत के काल में असमय चले गए. बरसात में इंसानों की मौत हो रही थी तो अब फसल जल जा रही है. इसी क्रम में गोह प्रखंड के बेरका पंचायत के कैथी सिरों गांव में शुक्रवार की रात बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान के खलिहान में रखा 450 बोरी धान जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें-पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता

धान जलकर राख :मिली जानकारी के अनुसार,किसान सत्यनारायण शर्मा अपने खेत के 10 बीघा में लगी धान की फसल को थ्रेसर से कटवा कर 450 बोरी मैं सिलाई कर बेचने के लिए धान रखे हुए थे. इसी दौरान शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे खलिहान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. जिससे आग लग गई. आग लगने से सभी धान धू-धू कर जल गई. शनिवार की सुबह किसी ने पीड़ित किसान सत्यनारायण शर्मा को आग लगने की जानकारी दी.

किसान का हुआ भारी नुकसान :बताया जा रहा है कि सुबह जब उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचा तो सभी धान की बोरी जलकर राख हो गई थी. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया और पास में रखे अन्य किसानों की धान को जलने से बचा लिया. इस अगलगी की घटना में किसान का लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना सीओ को दे दी है. बिजली विभाग की गलती से उनका सबकुछ बर्बाद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details