बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः सनी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 2 मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार - छोटे मोटे विवाद में हत्या

एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि अम्बा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव में नाच देखने के दौरान हुए विवाद में दोनों मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार लोगों में गांव के ही अभिषेक कुमार और रोहित कुमार सिन्हा शामिल हैं.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jun 27, 2020, 1:19 PM IST

औरंगाबाद: जिले में पुलिस ने बहुचर्चित सनी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी अम्बा थाना क्षेत्र के संडा गांव से की गई है. पुलिस के लिए ये मामला चुनौती बना हुआ था.

नाच देखने के दौरान विवाद
गौरतलब है कि 5 मार्च 2020 को तेलहारा गांव में धर्मेंद्र प्रसाद की बेटी की शादी थी. बारात में नाच देखने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुल्हन के भाई 21 साल के आशुतोष कुमार उर्फ सनी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद जुटी भीड़

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना में सनी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सनी के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी.

सनी हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि अम्बा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव में नाच देखने के दौरान हुए विवाद में दोनों मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार लोगों में गांव के ही अभिषेक कुमार और रोहित कुमार सिन्हा शामिल हैं.

मामूली विवाद में हत्या
अनूप कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को फिलहाल जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मामूली विवाद में हत्या के कई मामले देखने को मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details