औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के पास स्कूल वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. साथ ही एक शराब तस्कर अजय विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने 72 पेटी शराब बरामद किया है.
औरंगाबाद: स्कूल वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - मुफस्सिल थाना क्षेत्र
औरंगाबाद में पुलिस ने स्कूल वैन से 72 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि शराब तस्करी में अविनाश मेहता, श्रावण मिस्त्री, इंदल कुमार और चंदन पासवान का नाम सामने आया है. इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
बताया जा रहा है कि भेड़िया गांव के पास एनएच 2 पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोका. जिस पर स्कूल भिंड लिखा हुआ था. वहीं, पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक को अजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
'अरवल भेजा जा रहा था शराब'
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 72 पेटी शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार अजय विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर पता चला है कि नबीनगर के संतन पासवान की ओर से शराब मंगाई गई थी, जिसे अरवल भेजा जाना था. शराब तस्करी में अविनाश मेहता, श्रावण मिस्त्री, इंदल कुमार और चंदन पासवान का नाम सामने आया है. इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.