औरंगाबाद: जिले के नवीनगर के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के उर्दाना गांव के बधार में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद में की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
औरंगाबाद: जमीन विवाद में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, पिता और भाई पर केस दर्ज
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जमीन विवाद में हत्या
बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के उर्दाना गांव निवासी 41 वर्षीय अर्जुन यादव का शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बधार में पेड़ पर लटका हुआ मिला. मृतक की पत्नी लालमणि देवी ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद के कारण उसके ससुर सुखदेव यादव और देवर अरविंद यादव ने उसके पति की हत्या की है. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया.
मामले में प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद जिले के बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को शव दे दिया गया है.