बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कबड्डी और एथलेटिक्स की टीम हरियाणा रवाना, राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा - औरंगाबाद से कबड्डी और एथलेटिक्स की टीम हरियाणा रवानाॉ

हरियाणा के कैथल में 17 जनवरी से 21 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार से कबड्डी के अंडर 14, 17 और अंडर 21 के खिलाड़ी शामिल होंगे.

Aurangabad
औरंगाबाद से कबड्डी और एथलेटिक्स की टीम हरियाणा रवाना

By

Published : Jan 16, 2021, 7:32 PM IST

औरंगाबाद:हरियाणा के कैथल में 17 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार से कबड्डी और एथलेटिक्स की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. कबड्डी और एथलेटिक्स टीमों को औरंगाबाद की इनडोर स्टेडियम से रवाना किया गया.

देखें रिपोर्ट.

गौरतलब है कि बिहार से कबड्डी के अंडर 14, 17 और अंडर 21 के खिलाड़ी शामिल होंगे. जिनमें खिलाड़ी ओम प्रकाश कुमार, विक्रांत कुमार, रोहित कुमार, मधुरेश कुमार, मनीष कुमार औरंगाबाद से हैं और मुकेश कुमार सीवान से हैं.

कबड्डी और एथलेटिक्स अंडर-14 के खिलाड़ी

  • अवनीश कुमार
  • समर मिश्रा
  • विश्वजीत कुमार
  • तेजस्वी राज
  • अभिषेक कुमार
  • गौतम कुमार
  • अभिषेक सिंह
  • नमन कुमार
  • अकाश कुमार
  • शुभम राज
  • सौरव राज
  • सत्यम राज
  • कुंदन कुमार
  • सौरभ कुमार

कबड्डी और एथलेटिक्स अंडर-17 के खिलाड़ी

  • अनुराग गिरी
  • विकास कुमार
  • आदित्य कुमार
  • चंदन कुमार गिरी
  • गुड्डू कुमार
  • शिवम कुमार
  • पीयूष कुमार मिश्रा
  • गुलशन कुमार
  • अविनाश कुमार
  • कुणाल कुमार झा
  • वासुदेव एमडी
  • मिनहाज शिवम कुमार
  • उज्जवल कुमार
  • दिव्यांश राज

कबड्डी और एथलेटिक्स अंंडर-21 के खिलाड़ी

  • दीपक कुमार
  • प्रभात कुमार
  • उत्तम कुमा
  • देवानंद कुमार चौधरी
  • चितरंजन कुमार
  • दीपक कुमार
  • हिमांशु सिंह
  • सूरज कुमार
  • रवि रमन सिंह
  • ऋषभ कुमार
  • शक्ति शेखर
  • रामजी कुमार
  • राजा कुमार पांडेय
  • नंद कुमार त्यागी
  • एमडी इजराफिल

सफल होकर लौटेंगी टीम
बिहार स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की कबड्डी और एथलेटिक्स टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में सफल होकर लौटेंगी. उन्होंने बताया कि टीम के प्रतिभागी पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं. वहीं, कबड्डी प्रशिक्षक पुलिस जवान अवधेश कुमार बिंद और मनीष कुमार सिंह ने कहा कि टीम के प्रतिभागियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम विजय होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details